the jharokha news

उत्तर प्रदेश

नंदगंज पुलिस ने चोरों को पकड़ किया बड़ा खुलासा

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।नंदगंज पुलिस ने चोरों को पकड़ बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया की कुंवरपुर के राजकुमार वनवासी पुत्र सुरेंद्र बनवासी,मोनू उर्फ विजेन्द्र यादव पुत्र सिक्कम व इनके साथियों ने मिलकर कुंवरपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की नीरज नीरव ढ़ाबा पर खड़े होकर बेचने की बात कर रहे है। इस बात की सूचना मिलते है पुलिस आननफानन में मौके के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान मौके से पुलिस ने राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र बनवासी निवासी कुंवरपुर थाना नंदगंज,विजेंद्र यादव पुत्र सिक्कम निवासी कुंवरपुर थाना नंदगंज को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया की इनके और साथी मौके से भागने में कामयाब हो गये। इनके पास से एक अदद जनरेटर हारवेस्ट कंपनी,एक विद्युत मोटर ,एक प्रेसर मशीन,एक समरसेबल,एक स्टाटर, व अन्य समान बरामद हुआ।

नंदगंज पुलिस ने चोरों को पकड़ किया बड़ा खुलासा







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *