the jharokha news

नक्सली और सीआरपीएफ जवानों के बीच भारी मुठभेड़ हथियार छोड़ भागे नक्सली

नक्सली और सीआरपीएफ जवानों के बीच भारी मुठभेड़ हथियार छोड़ भागे नक्सली

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। JJMP उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई ईह भीषण मुठभेड़ में नक्सली भारी मात्रा में हथियार छोड़ जंगलों की तरफ फरार हो गए।

सुरक्षाबलों की टीम का नेतृत्व कर रहज पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ और पुलिस जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम का पाकी थाना क्षेत्र के समदीरी के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस बलों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद छोड़कर फरार हो गए।

नक्सली और सीआरपीएफ जवानों के बीच भारी मुठभेड़ हथियार छोड़ भागे नक्सली

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है । एसपी ने बताया कि ने बताया कि हथियार छोड़ भागे नक्सलियों से एक AK47 के साथ 3.3 राइफल, पिस्टल, मैगजीन, जिन्दा कारतूस, वाकी टॉकी, दर्जनों मोबाइल समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस मुठभेड़ में सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित हैं।







Read Previous

मऊ वासियों के लिए अच्छी खबर , 7000 लोगों को लगाए जाएंगे कोरोना के टीके

Read Next

जानिए भगवान भैरव की महिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *