the jharokha news

ननिहाल में रह रहे युवक ने खुद को मारी गोली

लखनऊ : फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मृतक की पहचान लोकेश सिंह के रूप में हुई है। यह घटना थाना कोतवाली शिकोहाबाद के गांव वाली कानपुर की बताई जा रही है।

यह पूरा मामला

मामले के अनुसार लोकेश के मामा धर्मेंद्र सिंह की चार बेटियां हैं । बेटा ना होने के कारण धर्मेंद्र सिंह ने लोकेश को अपने पास ही रखा था । गांव पथरा निवासी लोकेश एक निजी बैंक में नौकरी करता था और अपने मामा धर्मेंद्र के पास ही रहता था। बताया जा रहा है कि लोकेश की करीब आठ माह पहले शादी हुई थी । परिजनों के मुताबिक लोकेश खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई । भाग कर जब लोग कमरे में पहुंचे जहां लोकेश ने कनपटी पर तमंचे से गोली मार ली थी ।

आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका है पता

मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। सी ओ बलदेव सिंह ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।







Read Previous

पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों संग टीआर मिश्रा ने की बैठक

Read Next

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी को एलडीए की नोटिस, साबित करो मालिकाना हक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *