रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। जिले के पुलिस कप्तान डाक्टर ओमप्रकाश सिंह कानून व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त करने के लिए पूर्ण रूप से कमर कस लिया हैं। जिससे की अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके इसी के तहत पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज में पुलिस चौकी का स्थापना किया।
आमजनमानस में लोकप्रिय सदर विधायक डाक्टर संगीता बलवंत ने फीता काट कर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकप्रिय विधायक डाक्टर संगीता बलवंत ने कहा की जनपद के महराजगंज मे पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराधियों में भय उत्पन्न होगा । वहीं अपराधी इस क्षेत्र में अपराध करने के लिए एक बार सोचेंगे लोकप्रिय विधायक ने कहा की अगर आसपास कोई वारदात होता है,तो तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच जायेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार,श्यामलाल, चंदन,रंजीत, अरविंद,विकास आदि लोग मौजूद थे।