
लुधियाना : निट की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने घर में ही पंखे के सहारे दुपट्टा फंदा लगा कर खुदकशी कर ली है। यह घटना लुधियाना जिले के जगराओं की बताई जा रही है। छात्रा की पहचान मनासी के निवासी जगराओं के रूप में बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सिटी पुलिस को मानसी के परिजनों ने बताया कि वह हमेशा स्कूल में टॉप रही है। उसने डॉक्टर बनने का सपना संजो रखा था। इसके लिए वह दिन रात पढ़ाई कर निट का एग्जाम दी थी, लेकिन जब रिजल्ट आया तो वह फेल हो गई। इससे आहत हो कर उसने यह कदम उठाया।
मृतका मानसी के पिता ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि निट में भी हमेशा की तरह तरह टॉप करेगी। लेकिन दो दिन पहले आए रिजल्ट ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुआ उस समय वह और उनकी पत्नी बाजार गए हुए थे। जबकि उनकी बेटी दूसरी पर जा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी बाजार से लौटने के बाद हुई। फिलहाल थाना सिटी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।