
इस वक्त की बड़ी खबर : थाना काकोरी अंतर्गत उड़ी राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों की धज्जियां पंचायत चुनाव को मैनिपुलेट करने की की गई कोशिश थाना काकोरी अंतर्गत बटी शराब लखनऊ के काकोरी थाने के अंतर्गत हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन काकोरी थाने की बड़ी लापरवाही आई सामने ग्राम पंचायत अमेठीया सलेमपुर के दुर्गागंज गाँव में बाटी जा रही खुले आम शराब चुनाव को मैनिपुलेट करने की करी जा रही कोशिश पूर्व प्रधान सर्वेश जैसवाल बटवा रहा इलाके में शराब शराब बाटते हुए वीडियो हुआ वायरल मौके पर मौजूद लोगों ने जब वीडियो बनाने की कोशिश की तोह स्थानीय लोगो के साथ कि गयी हाथापाई
पीड़ित– बबलू (9956684603)
https://youtu.be/njvQxDkfiko