
जहुराबाद : गाजीपुर जिले के जहुराबाद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा से सेमऊर के निवासी पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह झाबर अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं इनकी सामाजिक कार्य की सराहना पूरे जनपद में चर्चा होती है बिना जाति भेदभाव के सभी गरीब मजलूम लोगों का हर समय मदद करते हैं
पूर्व प्रधान के दरवाजे पर सुबह 5:00 बजे से लेकर से लेकर रात 11:00 बजे तक फरियादियों की भीड़ लगी रहती है थकान की अवस्था में भी अपने लोगों से हंसते-हंसते मिलते हैं प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में फरियादी आते हैं और उनको विश्वास है कि हमारा हमारी समस्या का निदान यहां हो जाएगा क्षेत्र के लोगों में पूर्व प्रधान का नाम एक बहुत बड़ा नाम है |
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधान ने कहा कि हम गरीबों के लिए अंतिम सांस तक उनकी हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे हमारा एक एक कतरा गरीबों के लिए है मेरा जीवन तभी धन्य होगा जब हर एक गरीब के दिल में झाबर सिंह के लिए कुछ जगह बन जाएगा मैं किसी भी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता हूं मैं मोदी योगी जी की तरह सबका साथ सबका विकास की लड़ाई लडूंगा जहुराबाद विधानसभा में अभी कोई जमीनी स्तर का नेता नहीं है जो पिछड़ा क्षेत्र होते हुए यहां के लोगों की समस्याएं सुन सके?
377 विधानसभा जहुराबाद से भाजपा से प्रबल दावेदार हैं पूर्व प्रधान
पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह झावर विधानसभा जहुराबाद से भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करते हैं तथा जिला पंचायत चुनाव में बाराचवर द्वितीय से कमल का फूल खिला कर जिले में तहलका मचा दिया था जिला हाईकमान प्रदेश हाईकमान को पूर्ण भरोसा हो गया है कि अगर जहुराबाद विधान सभा से पूर्व प्रधान को टिकट दे दिया जाता है तो इस बार भी कमल का फूल खिला कर योगी जी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे जहुराबाद विधानसभा से बुथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष मंडल अध्यक्षो में आत्म विश्वास हो गया है कि जहुराबाद की धरती को जमीनी नेता मिल गए हैं |
कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा डटे रहते जहुराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से ही चुनाव जीते थे
और कुछ ही दिन बाद भाजपा से अपना अलग रास्ता कर लिए थे उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए राजकुमार सिंह झावर ने हर कदम सहयोग किया उसी समय का यह कयास लगाई जा रही थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी राजकुमार सिंह झाबर के ऊपर भरोसा करें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अटकले साफ होने लगी है कि आने वाला समय में प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधान दिखाई देंगे