the jharokha news

पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ आग में जिंदा जला व्‍यक्ति

पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ आग में जिंदा जला व्‍यक्ति

फरीदकोट : यहां एक व्‍यक्ति अपनी पत्‍नी और दो बेटों के साथ खुद को आग लगा कर आत्‍मदाह कर लिया। यह घटना पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव कलेर की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान धर्मपाल, उसकी पत्‍नी सीमा, बेटी मोनिका और बेटे हतीष कुमार के रूप में हुई है। ये सभी राजस्‍थान के सीकर जिले के रहने वाले थे जो फरीदकोट के गांव कलेर में गत दस सालों से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि धर्मपाल यहां एक ईंट भट्ठे पर मुंशी था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्‍थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

  ऑक्सीजन की कमी से अमृतसर में पांच मरीजों की मौत

इस संबंध में डीएसपी सतविंदर सिंह विर्क ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस में धर्मपाल ने आत्‍मदाह जैसा कदम उठाने के लिए लॉकडाउन के साथ-साथ शंटी नामक के एक व्यक्ति को जिम्मेवार भी ठहराया है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस अब इसके आधार पर केस की जांच कर रही है।

  पत्नी सहित दो बच्चों और नौकर की हत्या करने वाले को फांसी की सजा

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को उसके घर से धुंआ निकल रहा था। लेकिन घर से किसी की कोई आवाज नहीं आ रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो परिवार के सभी सदस्य आग में झुलसे पड़े थे।
डीएसपी सतविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।








Read Previous

दुष्‍कर्म के आरोपों में घिरे मिथुन चक्रवर्ती के बेट महाअक्षय

Read Next

किस्मत के अजीब सितारे ,विभाग का नाम रोशन करने वाला जीआरपी एसएचओ निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published.