
जालंधर। अगर आप पंजाब आ रहे हैं या आना चाहते हैं तो फिलहाल अपना प्रोग्राम अगले कुछ दिनों के कैंसिल कर दें, क्यों कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब की व्यवस्था डी-रेल हो गई है। यहां गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने और 400 करोड़ का बकाया देने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से किसान रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध कर रखे हैं। इस कारण जम्मू, कटरा और जालंधर होते हुए अमृतसर को जाने वाले दर्जनों रेलगाड़ियां अनिश्चित काल के लिए रद्द हैं। यह घरना कितना खिंचेगा कहा नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि गन्ने का दाम बढ़ाने के लिए किसान गत चार दिनों से जालंधर में नेशनल हाईवे और रेल ट्रैक जाम कर रखे है। पंजाब सरकार से दो दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। किसनों ने रेल ट्रैक के किनारे अस्थाई शौचलय और टेंट लगा रखे हैं। इससे लगता है कि यह आंदोलन लंबा खिंचेगा। रेल और सड़क मार्ग बंद होने के वजह से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं इसका असर पंजाब के कारोबार पर भी पड़ रहा है। सैकड़ों ट्रक रास्ते में फंसे है। इससे पंजाब से लगते हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।