the jharokha news

टीआर मिश्रा बने बॉयलर पंजाब बॉयलर अटेंडेंट्स एसो. के आजीवन सदस्‍य

मुख्‍य बिन्‍दु

पंजाब बॉयलर अटेंडेंट्स एंड इंजीनियर्स एंड वेल्फेयर्स एसोसिएशन की बैठक की गई
मिटिंग मे खासतौर पर मांग:-इंडस्ट्री व मालक का बचाव,
बॉयलर के लिये ऑपरेटर जरूरी
बॉयलर “इंस्पेक्टर के कार्य शैली में ,सुधार,बॉयलर एसोसिएशन :-मुखी :-टी०आर०मिश्रा

लुधियाना, प्रदीप दुबे 
फोकल पॉइंट -इ-646 -फेस-सात लुधियाना-के अधीन पड़ते मिश्रा बॉयलर फैक्ट्री के दफ्तर मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में पंजाब बॉयलर अटेंडेंट्स एंड इंजीनियर्स एंड वेल्फेयर्स एसोसिएशन की ओर से एक मिटिंग की गई ।

  बेटे के साथ हीरोइन की सप्लाई देने जा रही रिटायर्ड अध्यापिका गिरफ्तार, नशीली गोलियां भी बरामद

मिटिंग की अध्यछता नन्दलाल की देख रेख मे किया गया। इस मिटिंग मे खासतौर पर बॉयलर डिपार्टमेंट को लेकर भ्रस्टाचार व समस्याओं को लेकर पदाधिकारियो की नियुक्ति कि गई। ताकि बॉयलर, इंडस्ट्री, मािलक, बॉयलर इंस्पेक्टर व खासतौर पर ऑपरेटर,की समस्याओं का शीघ्र हल हो सके। और सभी लोगो रोजगार मिल सके।इस मिटिंग में खासतौर पर यही मांग कि गई।

  पंजाब में डी-रेल हुई व्यवस्था, सड़क पर किसान, बेबस जनता

इस दौरान पदाधिकारी इस प्रकार है:-बॉयलर मुखी :-टी०आर०मिश्रा, सुरिंदर सिंह आजीवन सदस्य,नन्द लाल प्रधान,विमल पाण्डेय उप प्रधान, मोनिका शर्मा उप प्रधान, वेद प्रकाश मिश्रा कैशियर,दुर्गेश मिश्रा महामंत्री,संदीप कुमार सेक्टरी,राकेश सिंह जॉइंट सेक्टरी,कपिल कुमार संगठन सचिव,अश्वनी कुमार संगठन सचिव,नियुक्त किया गया।इस मौके पर सभी लोग उपस्थित रहे।








Read Previous

प्रेमी के साथ मिल कर पति को आत्‍महत्‍या के लिए किया मजबूर, अब खा रही है जेल की हवा

Read Next

शराबी पति को पेड़ से बांध ऐसी सजा दी याद रखेगा हमेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published.