अमृतसर । पंजाब पुलिस एक व्यक्ति से एक किलो छह सौ ग्राम सोना बरामद किया है। यह अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आने वाली प्लेन से उतरा था।
बताया जा रहा है के आरोपी युवक ने सोने की पेस्ट को अपने अंडरवियर और पतलून में छीपा कर लाया था। पुलिस के अनुसार इसकी बाजारू किमत 78 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार युवक दुबई के शारजाह से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की जहाज से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। आरोपी ने चेक प्वाइंट पार कर लिया था, लेकिन तभी कस्टम विभाग की नजर उसपर पड़ गई। आरोपी के चालढाल जब कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोक का जांच की तो उसके अंडरवियर और पतलून से उक्त सोने की पेस्ट बरामद हुई।