the jharokha news

पार्षद परमजीत टोना के प्रयासों से वार्ड 28 में सड़क निर्माण का काम शुरू

द झरोख न्यूज, लुधियाना : वार्ड नंबर 28 के ढंडारी खुर्द के अधीन पड़ते ढंडारी चौकी के सामने वाली सड़क बनाने का कार्य शुरु हो गया। यह सड़क  बरसात होने की वजह से हमेशा टूटता जा रहा था। जिसके बाद इलाके के पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने इसकी शिकायत पूर्व विधयाक शरणजीत सिंह ढिल्लों को दिया। जिसके बाद उन्होंने इस बारे में नगर निगम के उच्चाधिकारियों से बातचीत करके यह सड़क को पास करवाया। जिसके बाद  मंगलवार से यह सड़क बनाने का कार्य शुरू हो चुका है । इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया कि इस  सड़क पर रोजाना सैकड़ो लोगो का आना जाना है।

  ननिहाल गई बच्ची से दुष्कर्म

जबकि बगल में पुलिस चौकी होने की वजह से मुलजिमों को भी आने जाने में काफी परेशानी आ रही थी। अगर उन्हें किसी मामले की कोई शिकायत आती थी। तो बरसात के मौसम में उन्हें आना जाना मुस्किल हो जाता था। चौकी के बाहर हमेशा बरसात का पानी जमा हो रहा था। अब यह इन्जार खत्म हो चुका है। इस मौके पर इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा, एसडीओ शम्मी कपूर,अकाली नेता  मनमोहन सिंह हैप्पी, मीत प्रधान अप्पू गरचा, हनी गरचा, गूरी गरचा, आदि मौजूद रहे।








Read Previous

अनपढ़ थी पत्नी, पति ने हत्या कर लाश नदी में फेंका

Read Next

रंगरलिया मनाते पकड़ा गया मनियर थाने का दीवान, एसपी ने किया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published.