लखनऊ। आपने पुलिस कर्मियों के डराधमका कर रिश्वत लेने खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन पहली बार किसी पुलिस कर्मी ने अवैध कमाई के लिए पुलिस चौकी को ही रेक्स रैकेट का अड्डा बना दिया। यह मामल संज्ञान में आते ही पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंपमच गया। यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाने की गडवाखेड़ा चौकी का है। आरापित पुलिस कर्मियों का नाम विपिन और सचिन बताया जा रहा है। आरोप है कि सिपाही विपिन और सचिन ने दो सेक्स वर्कर्स को डरा धमका कर अपने जाल में फंसाया।
जब इन सेक्सवर्कर के साथ कोई लड़का आपत्तिजनक स्थिति में होता तो यह मौके पर दोनों कान्स्टेबल मौके पर पहुंच कर दोनों को जेल में बंद करने की धमकी देते और उगाही करते।
जब इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उन्हों ने थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी को इनपर नजर रखे को कहा। थाने पर ही तैनात एक सिपाही ने उन सेक्स वर्कर्स से फोन पर बात की जो इस मामले में शामिल थीं। सिपाही से बातचीत के दौरन सेक्स वर्कर ने शुरुआत से अंत तक एक-एक बात फोन पर बता डाली। लेकिन इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया और जानकारी मीडिया से लेकर जिले के दूसरे आला अधिकारियों तक पहुंची।
इस घटना की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी की चौकी गढ़वा खेड़ा से सम्बंधित है। एक आडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक और एक लड़की की बातचीत है, बातचीत में युवती बता रही है कि चौकी के सिपाही सचिन और विपिन ने उनके साथ गलत काम किया और कई युवकों को सेक्स के मामले में फंसाया है। इस आडियो के सामने आने के बाद सिपाही विपिन और सचिन को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है।