रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद कुछ लोग प्रत्याशी बन समाज सेवा में जुट गये थे। लेकिन ऐन मौके पर निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों के समीकरण को बिगाड़ते हुए।प्रधान पद का आरक्षण सुची जारी कर दिया।
आरक्षण सूची जारी होते ही कही खुशी कही गम.का माहौल हो गया। लेकिन कुछ जगह की सीटें जैसे लोग अनुमान लगा रहे थे वैसे ही हुआ।जहां पहले से तैयार प्रत्याशियों की तो मानो लाटरी लग गई। उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।
लेकिन बाराचवर ब्लाक के सभी गावों के प्रत्याशियों की निगाहें 2 मार्च पर टिकी हुई थी। कोई प्रत्याशी चाह रहा था समान्य हो तो कोई पिछड़ा,अनुसूचित जनजाति तो कोई अनुसूचित सीट की तलाश में था। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए गाजीपुर जनपद के सभी ब्लाकों के प्रधान पद आरक्षण सुची जारी कर दिया।

आरक्षण सुची
आरक्षण सुची जारी होते ही राजनीतिक हलचलें भीअब.बढ़ गई।वही चट्टी चौराहों पर लोग अभी से आरक्षण अनुसार अपने प्रत्याशी की तलाश करने मे जुट गये।
आरक्षण सुची जारी होते ही,कही खुशी तो कही गम का माहौल
बतादें की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को आरक्षण सुची जारी होते ही कही खुशी तो कही गम का माहौल हो गया।
क्यों की नये प्रत्याशियों के उम्मीदों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण सुची जारी कर पानी फेर दिया। देखें पुरी सुची