the jharokha news

प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण सुची जारी होते ही बढ़ने लगी हलचल

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद कुछ लोग प्रत्याशी बन समाज सेवा में जुट गये थे। लेकिन ऐन मौके पर निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों के समीकरण को बिगाड़ते हुए।प्रधान पद का आरक्षण सुची जारी कर दिया।

आरक्षण सूची जारी होते ही कही खुशी कही गम.का माहौल हो गया। लेकिन कुछ जगह की सीटें जैसे लोग अनुमान लगा रहे थे वैसे ही हुआ।जहां पहले से तैयार प्रत्याशियों की तो मानो लाटरी लग गई। उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

  बरेसर पुलिस ने इनामी बदमाश बदमाश को किया गिरफ्तार, बाईक तमंचा बरामद

लेकिन बाराचवर ब्लाक के सभी गावों के प्रत्याशियों की निगाहें 2 मार्च पर टिकी हुई थी। कोई प्रत्याशी चाह रहा था समान्य हो तो कोई पिछड़ा,अनुसूचित जनजाति तो कोई अनुसूचित सीट की तलाश में था। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए गाजीपुर जनपद के सभी ब्लाकों के प्रधान पद आरक्षण सुची जारी कर दिया।

आरक्षण सुची
  (covid-19) कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  कमिश्नरेट पुलिस ने की सख्ताई 

आरक्षण सुची जारी होते ही राजनीतिक हलचलें भीअब.बढ़ गई।वही चट्टी चौराहों पर लोग अभी से आरक्षण अनुसार अपने प्रत्याशी की तलाश करने मे जुट गये।

आरक्षण सुची जारी होते ही,कही खुशी तो कही गम का माहौल

बतादें की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को आरक्षण सुची जारी होते ही कही खुशी तो कही गम का माहौल हो गया।
क्यों की नये प्रत्याशियों के उम्मीदों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण सुची जारी कर पानी फेर दिया। देखें पुरी सुची








Read Previous

बेटों ने बाप का घोंट दिया गला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Read Next

घर से काम की तलाश में निकली युवती ने खुद को लगाई आग, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.