the jharokha news

फिर से नीतीशे सकार’ की तरफ बढ़ रहा बिहार


पटना : बिहार में 243 सीटों के हुए चुनाव में मिल रहे रुझानों के अनुसार लग रहा है कि एक बार बिहार फिर से ‘नीतीशे सरकार’ की तरफ बढ़ रहा है। चुनाव आयोग ने जो 238 सीटों पर रुझान जारी किए हैं उनमें एनडीए 125 को 125 सीटों पर आगे चल रही हैं। यानी एग्जिटपोल के ठीक उलट। News

इसमें जेडीयू 48, भाजपा 70 विआईपी विकासशील इंसान पार्टी 6 और हम एक सीट पर आगे चल रही है। महागठबंधन 101 सीटों पर आगे है। इसमें कांग्रेस 20, राजद-62, वामदल-19 सीटों पर आगे है। वहीं अन्‍य दलों में बसपा एक, लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा पाच, एआईएमआईएम दो, और चार सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं।

  Ludhiana News: छठ पूजा में बवाल, लुधियाना में पुलिस ने रोकवाया समारोह, बंद कराया डीजे, यूपी-बिहार के लोगों में आक्रोश

ताजा रुझानों को देखते हुए लग रहा है कि बिहान में एनडीए अपने दम पर सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है। चुनाव नतीजों से उत्‍साहित उत्साहित जदयू के कार्यकर्ता पार्टी मुख्‍याल पहुंचना शुरू हो गए हैं। गठबंधन एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव आगे हैं तो कांग्रेस के लव सिन्हा और शरद याव की बेटी सुप्रिया शरद यादव पिछड़ गई हैं। education

  तीन बच्चों के पिता से छिप कर मिलती थी पांच बच्चों की मां, लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, रातभर कमरे में दोनों को बंधक बना कर रखा

कांग्रेस नेता ने ईवीएम पर उठाए सवाल

इधर, बिहार में एनडीए के पक्ष में आ रहे ताजा रुझों को देखते हुए कांग्रेस नेता डॉ: उदित राज ने ट्वीट कर एवीएम पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्‍हें अपने ट्वीट में अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनावों का जिक्र करते हुए कहा है कि क्‍या अमेरिका में ईवीएम से चुनाव होते तो ट्रंप हार सकते थे।








Read Previous

घोर कलयुग, भतीजे ने चाची को बनाया हवस का शिकार

Read Next

यूपी में योगी, मध्‍य प्रदेश में शिव’राज’ बर्करार

Leave a Reply

Your email address will not be published.