UPSSSC Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं तो अब देर किस बात की। क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य कृर्षि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव पद के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) की तरफ से की जानी है। उत्तर प्रदेश राज्य कृर्षि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव पद के 134 पदों के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य कृर्षि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव पद के लिए मंडी परिषद की ओर से कुल 134 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से 24 मई तक होनी है।
आवेदन तिथि
24 अप्रैल से 24 मई 2024 तक आवेदन मान्य होंगे। इसके बाद के आवेदनों पर विचान नहीं होगा।
कहां से प्राप्त करें जानकारी
134 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कृर्षि उत्पादन मंडी परिषद की ओर से आवेदन मांगा गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर देख सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा जिनके पास कृषि अर्थशास्त्र या कृषि विपणन में पोस्ट ग्रेज्युएट की डिग्री हो या जिन्होंने एमबीए किया हो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
वेतन मान
अभ्यर्थियों के चयन के बाद 34,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
आवदेन शुल्क
आवेदक को मात्र 25 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अतिरक्त शुल्क जमा करवाना होगा।
किस कोटे के लिए कितने पद
कुल रिक्तियां 134
सामान्य (अनारक्षित) 54
आरक्षित ओबीसी 37
आरक्षित अनुसूचित जाति 28
ईडब्ल्यूएस 13 पद
अनुसूचित जनजाति के लिए दो पद आरक्षित हैं
इन पदों पर सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को 34,800 रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से सभी सरकारी भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) कराई जाती है। इसमें प्राप्त किए गए पीईटी स्कोर सभी तरह की भर्तियों में मान्य होते हैं। इन भर्तियों के लिए भी पीईटी स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर ही चयनित किया जाएगा।