the jharokha news

बलिया के जाम पावर हाउस पर 31 जनवरी तक बिना सरचार्ज के जमा करवा सकते हैं बिजली का बिल


रसड़ा, बलिया कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता के लिए। जाम पावर हाउस पर उपभोक्ताओं की बिजली बिल बकाया बिना सर चार्ज कैसे जमा किया जाय जानकारी दिया गया।
इस योजना के अंतर्गत LMV- 2 (शहरी एवं ग्रामीण )LMV- 48 निजी संस्थान एवं LMV-6( औद्योगिक) पर नवंबर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार( ब्याज) पर 100% की छूट दिया जा रहा है। उपभोक्ता 31 जनवरी तक बिना अधिभार के जमा कर सकता है।
इस योजना में पंजीकरण 15 दिसंबर से ही हो रहा है जो 31 जनवरी 2021 तक होगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को नवंबर 2020 तक के बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30% वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा जिसके बाद ही पंजीकरण पूर्ण होगा।


समस्त उपभोक्ताओं को अपने बिल की भुगतान बिलम्बवत 28 फरवरी 2021 तक जमा करना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता बिजली विभाग के खंड या उपखंड कार्यालय विभागीय कलेक्शन सेंटर या जनसेवा केंद्र सीएसपी पर संपर्क कर सकता है उपभोक्ता स्वयं भी योजना में पंजीकरण उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.upenergy.in पर कर सकता है। इस योजना की जानकारी 1912 डायल करके भी प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के बारे में जानकारी जाम पावर हाउस पर एसडीओ वीरेंद्र यादव ने दिया। कार्यक्रम में जेई जयवंत, जेई प्रवीण यादव, धनंजय शर्मा, नागेंद्र यादव, मनोज भारती, नन्द लाल आदि कर्मचारी मौजूद रहें।







Read Previous

बाराचवर में भी जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन, पहले लगेगी सेहत कर्मियों को : डॉ: एनके सिंह

Read Next

बकरी चोरी के आरोपियों को तालीबारी सजा, पानी में डूबा-डूबा का पीटा, देखें पूरी वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *