रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर से मुहम्मदाबाद की तरफ सवारियों से भरी बस जा रही दुर्घटना का शिकार हो गई।संयोग अच्छा था की बस में सवार कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।सूचना के मुताबिक बलिया गाजीपुर मार्ग स्थित पक्काइनार गांव के सामने अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
इस दुर्घटना में संदीप नामक व्यक्ति जो अपने घर के सामने था वो घायल हो गया। सूचना मिलते ही अटवांमोड़ के दो सिपाही मोहन तिवारी व जय सिंह मौके पर पहुंच बस में सवार यात्रियों को ग्रामीणों संग मील रेस्क्यू किया। व उसमे सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बलिया गाजीपुर मार्ग पर बस दुर्घटना एक घायल