the jharokha news

बसपा ने जारी की 18 जिलापंचत प्रत्याशियों की सुची, बाराचवर चतुर्थ से मीला, अभय नरायण चौबे को टीकट

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर जनपद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।सूची जारी होते ही टिकट के लिए लाईन में लगे भावी प्रत्याशियों की उम्मीदें भी अब समाप्त हो गई है।

जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने की सूची जारी

बसपा के गाजीपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने गाजीपुर जनपद के 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया की गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक के प्रथम से सुनीता कुशवाहा पत्नी रमेश कुशवाहा इसी ब्लाक के द्वितीय से साबित्री यादव पत्नी धर्मप्रकाश यादव,बाराचवर ब्लाक त्रितीय से प्रमीला पत्नी राजेंद्र राजभर व बाराचवर चतुर्थ से अभय नरायण चौबे पुत्र वशिष्ठ चौबे को टिकट मिला है।

  Bagpat news, मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से दो सगी बहनों सहित तीन की माैत

जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया की कासिमाबाद वार्ड 8 से भारती पत्नी चन्द्रहास,वार्ड 9 से नितेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार को टिकट मिला है। बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम के अनुसार मरदह ब्लाक के वार्ड 11 से विजय लक्ष्मी गौतम पत्नी कमलेश गौतम को टिकट दिया गया है तो वहीं जखनियां22 से बहादुर राजभर तो वहां वार्ड 23.से भरत राम पुत्र स्व हिरू राम को टिकट दिया गया है।

बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया की सादात 29 से रीना गौतम पत्नी संतोष कुमार संत को टिकट दिया गया है।तो वहीं देवकली के वार्ड 44 से अभिषेक बिंद सदर के वार्ड नं 45 से राजदेव राम रेवतीपुर वार्ड नं.48 से धनंजय राजभर,49 से पुष्पा गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता को टिकट दिया गया है। तो जमानियां के वार्ड नं.55 से पियूष गौतम पुत्र सियाराम को पार्टी ने टिकट दिया है।

  नौशादर डाल कर बना रहे थे जहरीली शराब, दो गिरफ्तार

तो वहीं भदौरा के वार्ड नं. 57 से बबिता तिवारी पत्नी उमेशचंद्र तिवारी,वार्ड नं.58 से बिमल गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने कहा की पार्टी द्वारा जीसको उम्मीदवार घोषित किया गया है।वहीं उम्मीदवार पार्टी का झंडा व पोस्टर लगा सकते है। अगर कोई भी अनाधिकृत उम्मीदवार पार्टी का झंडा व पोस्टर लगाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टि द्वारा कार्यवाही की जायेगी।








Read Previous

छा गए खेसारी लाल, हिट हो गई ‘सइयां अरब गईले’ भोजपुरी फिल्म

Read Next

फिरोजाबाद में बिजली के टावर से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.