the jharokha news

बहन ने किया ऐसा काम, भाई कर दिया काम तमाम


गोरखपुर : उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बहन का कत्‍ल कर दिया। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई

मामला कुछ इस तरह है। गोरखपुर के थाना चिलुआताल क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षिय किशोरी बिना ब्‍याह के ही अपनी मांग में प्रेमी के नाम का सिंदूर भरती थी। और मंगल सूत्र पहनती थी। बताया जा रहा है कि लड़की के घर वालों ने उसे कई बार बना किया, लेकिन इश्‍क में अंधी इस किशोरी ने सभी बातों को अनुसार कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसी से आहत हो कर भाई ने बेरहमी से उसका कत्‍ल कर दिया।

  अबैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

इस भयानक घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र निवासी गोविंद के रूप में हुई है। आरोपी भाई ने अपनी छोटी बहन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने भागने की बजाया खुद पुलिस को फोन कर सूचित किया और मामले की जानकारी दी।

  स्कूल प्रबंधन के दबाव से अभिभावक परेशान; नो स्कूल नो फीस

बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। पास में ही किशोरी की खून से सनी लाश पड़ी थी। थाना चिल्‍लुआ पार पुलिस ने शव को पंचनामा करवा पोस्‍ट मार्टम के लिए भेज दिया। जबकि आरोपी गोबिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।








Read Previous

मुख्तार अंसारी पर पंजाब में तेज हुई सियासत

Read Next

लुधियाना में लुट गए नेता जी

Leave a Reply

Your email address will not be published.