the jharokha news

उत्तर प्रदेश

बाजरे के खेत में किशोरी से दुष्‍कर्म कर सिर ईंटों से कूंचा

भदोही : उत्‍तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्‍कर्म की घटनाएं सामने आने से प्रदेश के लोक सकते में हैं। हाथरस और गोंडा का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि दुष्‍कर्म का ताजा मामला भदोही जिले में सामने आया है। यहां भी एक किशोरी की हत्‍या कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्‍त लड़की घर से शौच के लिए गई जहां हत्‍यारों ने उसका सिर कूंचकर हत्‍या कर दी। किशोरी के साथ दुष्‍कर्म की आशंका जताई जा रही है। यह घटना थाना क्षेत्र गोपीगंज के एक गांव की बताई जा रही है। फिलहार पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्‍या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर से शौच के लिए गई थी किशोरी

पुलिस को दी शिकायत में मृतका के परिजनों ने बताया कि वीरवार को उनकी बेटी शौच के लिए सिवान की ओर गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। उन्‍होंने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर बाजरे के खेत में उनकी बेटी की रक्‍तरंजित लाश पड़ी हुई मिली। उन्‍होंने बताया कि चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान थे। और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

पिता ने तीन लोगों पर जताया संदेह

मौके पर पहुंचे एसपी रामबदन सिंह ने विशेषज्ञों की टीम के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की भी सहायता ली। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही गांव के तीन लोग कुंदन, कलेक्टर और प्रिंस ने शराब पीकर बर्बाद कर देने की धमकी दी थी।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

हलांकि इस संबंध में पुलिस इस मामले को प्रतिशोध में किशोरी की हत्‍या की आशंका जता रही है। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में दुष्‍कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *