the jharokha news

बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 2.30 बजे तक हुआ, 140 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण


रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।बृहस्पतिवार को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है,जो शुक्रवार को भी चलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आते है। इन सब जगहों के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। वहीं ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया की स्वास्थय कर्मचारियों के साथ साथ आज हो रहे टीकाकरण में पुरे बाराचवर ब्लाक के आंगनबाड़ी, आशा कर्मी समेत अस्पताल में काम कर रहें स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा।

  विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र की जमानत अर्जी खारिज

भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया की आज हो रहें टीकाकरण में जीनका नाम है,उन्ही का टीकाकरण होगा भारत भूषण ने बताया28 जनवरी 4 फरवरी को भी टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की जीनका टीकाकरण हो जा रहा है।उन्हें वेटिंग हाल में डाक्टर व नर्स की निगरानी में आधे घंटे तक रोका जा रहा है।उन्होंने बताया की कीसी प्रकार की परेशानी आने पर टोल फ्री नम्बर व डाक्टर के नम्बर पर संपर्क करने को कहा गया है।

वहीं भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया की टीकाकरण कराने आये लोगों को पहले बता दिया जा रहा है की हल्का फिबर आने पर घबड़ाने की जरूरत नहीं है,ये दवा का असर है। डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की आज जिनका टीकाकरण हुआ है।उन्हें दुसरे डोज के लिए उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज द्वारा जानकारी दे दी जायेगी। वहीं खबर लिखे जाने तक बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 140 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।

  भाग गई तो अब उसे भूल जाएं, दूसरी की तलाश करें

बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 2.30 बजे तक हुआ, 140 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण








Read Previous

कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में गाजीपुर में बाराचवर समेत पुरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ, टीकाकरण

Read Next

द्वितीय पुण्यतिथि पर डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव किये गए याद, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.