
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) रविवार को उपखंड अधिकारी तृतीय मोहम्दाबाद शत्रुघ्न यादव के निर्देशन में बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र के अंर्तगत सतनगर, दहेंदु, में चेकिंग अभियान चलाया गया। all news
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कुल 35 घरों को चेक किया गया।
विद्युत अधिकारी शत्रुघ्न यादव ने बताया की 3 लाख 25 हजार के 12 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया व 9 लोग जो कटिया लगाकर व मीटर बाईपास, विजली उपभोग करते पकड़े गए जिस पर विद्युत धारा अधिनियम 135 के तहत बिजिलेंस थाना रौज़ा पर एफआईआर दर्ज करवाया गया। live news

वही पूर्व में बकाए पर विच्छेदित 4 लोगो को पुनः केबिल खीच कर विजली जला रहे उपभोक्ताओं पर धारा 138 B के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। एसडीओ शत्रुघ्न यादव ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपना अपना कनेक्शन तत्काल ले ले व बकाया बिल जमा कर दे नही तो चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने पर सीधे कार्यवाही विभाग द्वारा करते हुवे एफआईआर दर्ज की जाएगी।चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता रवि, चौरसिया,,मनोज लाईनमैन व समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे। (education)