the jharokha news

बिहार के मजदूर की पंजाब में पीट-पीटकर हत्या


लुधियाना । पंजाब के औद्योगिक नगरी लुधियाना में एक बिहारी मजदूर की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी मजदूर की लाश लुधियाना के बहादुर के रोड इलाके में एक खाली प्लाट से बरामद हुई सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है मृतक की पहचान बिहार के जिला किशनगंज निवासी राजू प्रसाद के रूप में हुई है फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को सूचित करने के बाद आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। news in hindi

  विंध्यवासिनी माँ क्लब के दरबार में मत्था टेकने पहुँचे पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के:- चेयरमैन:-मोहम्मद गुलाब।

इस संबंध में एएसआई अश्विनी शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि ठुकराल फैक्ट्री के पास प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

वहां पहुंच कर चेक किया तो मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान पाए गए। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिससे पता चला कि उसका नाम राजू बशाक है और वो बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है।

  पत्नी सहित दो बच्चों और नौकर की हत्या करने वाले को फांसी की सजा

ए एएसआई अश्विनी ने बताया कि मृतक के आधार कार्ड पर लगी फोटो के आधार पर उसका लोकल पता भी तलाश किया जा रहा है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

ताकि पता चल सके वहां उसके साथ कौन कौन आया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्दी ही आरोपितों का पता लगा लेगी। more news








Read Previous

दीपावली के पुर्व पटाखा दुकानों के लिए स्थल का चयन

Read Next

माँ के जन्मदिन पर लगाया कोरोना चेकअप कैम्प

Leave a Reply

Your email address will not be published.