the jharokha news

भारत में चीन की सीमा पर तैनात किए टैंक

नई दिल्ली : पैंगोंग झील इलाके में 30 अगस्त को एक बार फिर हुई चीन और भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद भारत में चीन लद्दाख सीमा पर सेना की मुस्तैदी बढ़ाने के साथी टैंक तैनात कर दिए हैं । चीनी टैंक और अन्य वाहन चीन क्षेत्र में कालाटॉप माउंटेन के पास मौजूद है। बता दें कि इस इलाके को भारतीय सेना ने अपने कब्जे लिया हुआ है। चीन की इस हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने टैंकों और आर्टिलरी सपोर्ट का कालाटॉप क्षेत्र में जाल बिछा हुआ है।। बता दें कि इससे पहले हुई झड़प में भारत और चीन के कई जवान शहीद हो गए थे।







Read Previous

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद किया ऐसा काम कांप उठेगी

Read Next

जेल से रिहाई के बाद कहा- रामायण में राजधर्म का जिक्र, लेकिन यूपी के राजा इसे नहीं निभा रहे, वे बालहठ कर रहे हैं, मुझे फिर फंसा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *