नई दिल्ली : पैंगोंग झील इलाके में 30 अगस्त को एक बार फिर हुई चीन और भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद भारत में चीन लद्दाख सीमा पर सेना की मुस्तैदी बढ़ाने के साथी टैंक तैनात कर दिए हैं । चीनी टैंक और अन्य वाहन चीन क्षेत्र में कालाटॉप माउंटेन के पास मौजूद है। बता दें कि इस इलाके को भारतीय सेना ने अपने कब्जे लिया हुआ है। चीन की इस हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने टैंकों और आर्टिलरी सपोर्ट का कालाटॉप क्षेत्र में जाल बिछा हुआ है।। बता दें कि इससे पहले हुई झड़प में भारत और चीन के कई जवान शहीद हो गए थे।