गहमर (गाजीपुर) । पैसे के लालच में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। यहां एक महिला ने अपने पति को मृत दिखा कर पिछले चार साल से विधवा पेंशन ले रही है। इस बात का पता चलते थी ‘मृत’ पति जिंदा हो उठा और खुद थाने पहुंच कर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लिखवाई। इसके पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार जेल भेज दिया। यह मामला इस समय जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपित महिला की पहचान मनिया गांव निवासिनी तारा देवी के रूप में हुई है।
यह है पूरा मामला
थानाक्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही जीवित पति को मृत साबित करके विधवा पेंशन लेने का अपराध किया है। इस मामले का जब उसके ‘मृतक’ पति को पता चला तो उसके तो होश ही उड़ गए। इसके बाद उसने थाने में अपनी ही पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाक्षेत्र के मनिया गांव निवासिनी तारा देवी की शादी काफी पहले रामअवतार से हुई थी। इस बीच उसने बीते 2021 में अपने पति को मृत बताया और उसकी मौत का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया और उसे जमाकर कराकर 2021 से ही विधवा पेंशन का लाभ लेना शुरू कर दिया। इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी। अब जाकर जब पति को इस बात का पता चला कि उसकी ही पत्नी ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया है तो उसके होश उड़ गए।
पति का बनवा लिया था मृत प्रमाण पत्र
पुलिस को दी शिकायत में रामअवतार ने बताया कि उसत्नी पत्नी ने फर्जी मृत प्रमाण पत्र बनवा कर यह फर्जीवाड़ा की। उसने बताया कि इस बीच उसने बीते 2021 में अपने पति को मृत बताया इसके बाद उसने पत्नी से पूछा तो वो पति से ही उलझ गई और झगड़ा करने लगी। जिसके बाद वो सीधे थाने पहुंचा और उसने थाने में पूरा मामला बताते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस घटना का जिसे भी पता चला, वो उक्त कलयुगी पत्नी को भला बुरा कह रहा था। टीम में एसआई कौशलेश मिश्रा व कांस्टेबल शालिनी पटेल रहे।