तरनतारन : पंजबा के तरनतारन जिले में आईपीएस अधिकारी बन कर घूम रही एक महिला को स्थानीय पुलिस ने धर दबोचा। यह मामला पंजाब के तरनतारन जिले भिखीविंड का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला की पहचान सिमरनदीप कौर गांव पलासौर जिला तरनतारन के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा कि यह महिला भिखीविंड के पट्टी रोड पर घूम रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक महिलआ फर्जी आईपीएस बन कर घूम रही है जो लोगों अपना रौब दिखाकर उन्हें ठगने का प्रयास कर रही है।
इस बारे में एसपी (आई) अजयराज सिंह ने बताया कि थाना भिखीविंड के पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक महिला नकली आईपीएस अधिकारी बन कर घूम रही है जो प्रशासन गुमराह करने के अलावा लोगों ठगने के प्रयास में है। उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर उक्त नकली आईपीएस महिला अधिकारी को घर दबोचा। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की वर्दी पहने उक्त महिला ने अपने कंधों पर आईपीएस का बैच लगाया हुआ था। एसपी ने बतायाकि आरोपित महिला ने प्राथमिक पूछताछ में अपना नाम सिमरनदीप कौर निवासी पलासौर जिला तरनतारन पंजाब बताया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपति महिला से पूछताछ की जा रही है।