अमृतसर : सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद पंजाब में नशा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नशा तस्करी के इस काले खेल में बराबर का साथ दे रही हैं। पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में एक महिला का गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस को एक पिस्टल, कारतूस और नशा तस्करी के डेढ़ लाख रुपये भी बरामद हुए है। पुलिस को यह बरामदगी महिला के घर की तलाशी के दौरान हुई है। हलाकि जिस समय पुलिस ने यह कार्रवाई की उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। इस संबंध में Amritsar के थाना लोपोके पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी महिला की पहचान अमरजोत कौर पत्नी सिकंदर सिंह निवासी गांव मूलेकोट के रूप में हुई है।
इस संबंध में डीएसपी अटारी सुखविंदर थापर ने बताया कि थाना लोपोके की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र लोपोके के गांव मूलेकोट निवासी सिकंदर सिंह अपनी पत्नी अमरजोत कौर के साथ मिलकर हेरोइन की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर जब पुलिस सिकंदर सिंह के घार गांव मूलेकोट छापामारी करने पहुंची तो सिकंदर घर पर नहीं मिला, जबकि उसकी पत्नी को हिरासत में ले कर जब घर की तलाशी ली तो जब घर की तलाशी ली कमरे में रखी एक आलमारी से 500 ग्राम हेरोइन, एक प्वाइंट 30 बोर का पिस्टल, छह कारतूस और 1.51 लाख रुपये बरामद हुए।