
गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के तहसील इकाई मोहम्मदाबाद के तहसील अध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल आज मोहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं जन समस्याओं पर विशेष चर्चा के दौरान निम्न बिंदुओं पर बात हुई।
जिसमें ग्रामीण पत्रकारों के लिए कार्यालय की मांग के साथ ही सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी की सूचना महा ग्रामीण पत्रकारो को उपलब्ध करवाने। चमन ऋषि के पोखरे पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करना। अष्ठ शहीद पुस्तकालय की दयनीय स्थिति पर ध्यान आकृष्ट करना, इत्यादि विषय पर विस्तार से वार्ता हुई। इस मौके पर अक्षन मियां(संरक्षक), खान अहमद जावेद, चंदन शर्मा, रजनीश मिश्रा, अमित कुमार, अभिषेक सिंह आदि लोग रहे।