the jharokha news

अभी-अभी, भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सल्फास निगल कर की आत्म हत्या, पुलिस जांच में जुटी

अभी-अभी, भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सल्फास निगल कर की आत्म हत्या, पुलिस जांच में जुटी

स्रोत : सोशल साइट्

प्रयागराज। भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी मठ के एक कमरे में मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हात्महत्या या हत्या। बताया जा रहा है महंत के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है।

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। इस संबंध में आईजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है महंतर नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नरेंद्र गिरी ने जिस कमरे में खुदकशी की है, उस कमरे का दरवाजा बंद था। उनके भक्तों की सूचना पर दरवाजा तोड़कर नरेंद्र गिरि के शव को निकाला गया। मौके से सुसाइड नोट मिला है। सल्फास खाने की जो बात सामने आ रही है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी







Read Previous

कट्टरपंथियों के निशाने पर शहरूख खान

Read Next

पितृ पक्ष आज से, पितरों को रखें प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *