रजनीश कुमार मिश्रा ( गाजीपुर) शनिवार को गाजीपुर जनपद बरेसर थाने क्षेत्र में पुलिस वाहनों के हूटर व पुलिस के जवानों के बूटों की ठक ठकाहट से पुरा बरेसर थाने क्षेत्र से आती रही । हालांकि ये अवाजे किसी कार्रवाई को लेकर नहीं बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाने हेतु पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च मार्च किया गया । पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से निकाला । बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर, बरेसर , जहूराबाद , बाराचवर व मांटा में जवानों ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैगमार्च निकाला ।
इस संबंध में मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया की फ्लैगमार्च आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए निकाला गया है । उन्होंने कहां की क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाने हेतु फ्लैगमार्च निकाला गया है । वहीं बरेसर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां की चुनाव के दौरान किसी प्रकार की शांति ब्यवस्था में कोई बाधा डालेगा । तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इस उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ने लोगों से शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए आम जनता से अपील भी की । फ्लैगमार्च में मुहम्मदाबाद , बरेसर,भांवरकोल पुलिस के साथ सिंगरौली सीआईएसएफ के जवान शामिल रहे ।