the jharokha news

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासिमाबाद तहसील इकाई का संपन्न हुआ होली मिलन समारोह

गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 अप्रैल 2021 दिन रविवार को जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में होली मिलन का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का यह आयोजन कासिमाबाद बाजार में जय प्रकाश राजभर के आवास पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आत्मीय मिलन को संपन्न किया गया। इस अवसर पर पवित्र होली के होली मिलन पर कासिमाबाद तहसील के अध्यक्ष और सदस्यगण उपस्थित रहे।

उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचारों को इस पवित्र होली मिलन समारोह में व्यक्त किया। कोई ब्रज की होली का बखान करते नहीं थके तो कई भक्त प्रह्लाद को अग्नि में लेकर होलिका बैठ गयी ताकि प्रहलाद जल जाए और मेरे भैया इस लोक के भगवान हो जाएं या लोग मेरे भाई हिरण कश्यप को ही भगवान मानने लगे परंतु ऐसा हुआ नहीं ? स्वयं होलीका ही जल गई और प्रहलाद अग्नि से नारायण नारायण कहते हुए निकल आए तथा सारा अग्नि फूल बन गया।

इस होली मिलन समारोह में तहसील संरक्षक रामाधार मिश्रा, तहसील अध्यक्ष मो. बेलाल, प्रेम शंकर पांडे, सत्येन्द्र शर्मा, चंदन शर्मा, आशुतोष, बृजेश कुमार, घनश्याम सिंह, अतुल कुमार श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, तेज बहादुर कुशवाहा, दिनेश कुमार, त्रिलोकी, अकील अहमद, अवनीश कुमार राय, विनोद कुमार यादव, राजीव द्विवेदी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।







Read Previous

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राबेन्द्र सिंह बैस महंत ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Read Next

डब्लूएचओ आफिस में शराब पार्टी का हो रहा फोटोज वायरल,डीएम मंगला प्रसाद ने दिया जांच का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *