
गाजीपुर। पूरे देश में फैले कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहने को कह रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों के लापरवाही के कारण स्वस्थ होने के बाद भी कोरोना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ऐसा ही मामला जनपद के एक पत्रकार को स्वस्थ होने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव होने का सामना करना पड़ गया । जिससे आक्रोशित पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ए डी एम गाजीपुर एवं डिप्टी सीएमओ प्रगति कुमार से मिलकर लिखित शिकायत देकर की। ज्ञात हो कि सैदपुर के पत्रकार रविन्द्र नाथ सिंह को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना पॉजिटिव की सूची में नाम दिया गया। सूची के आधार पर पुलिस इनके घर तक पहुच गई।
बिना जांच कराए इनको पॉजिटिव होने का सूची जारी करना स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही को दर्शाता है। दूसरे दिन रवींद्रनाथ सिंह वाराणसी जाकर जांच कराए तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जिस पर महग्रामीन पत्रकार एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव के साथ दर्जनों पत्रकारों ने ए डी एम और डिप्टी सी एम ओ को लिखित पत्रक देकर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। उक अवसर पर रविंद्र नाथ सिंह, सत्या उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह ,नसीम खान, राम आशीष शर्मा, आशीष गुप्ता ,सरफराज ,शहजाद खान ,बीएन तिवारी, राजू पांडे ,अरविंद ,राहुल ,रामाधार मिश्र, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।