the jharokha news

माल गाड़ी के इंजन पर फायरिंग मचा हड़कंप


फिरोजाबाद । रेलवे प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया।जब खुर्जा से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी पर अज्ञात 3 युवकों ने मालगाड़ी के इंजन पर फायरिंग कर दी।इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक ने टूण्डला कंट्रोल को दी।

फायरिंग की सूचना के बाद टूंडला रेलवे पुलिस जीआरपी टूंडला और एत्मादपुर की सिविल पुलिस सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे,और मौका मुआयना किया।यह पूरी घटना टूण्डला मितावली के बीच ग्राम समाई के पास डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन की है।

घटना टूंडला और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच गांव समाई के पास सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट की है।जहां खुर्जा से चलकर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी पर अज्ञात तीन युवकों ने इंजन पर फायरिंग कर दी।फायरिंग होने से मालगाड़ी इंजन में बैठे चालक व परिचालक सन्न रह गए। और इसकी तत्काल सूचना चालक मानसिंह मीणा ने टूंडला कंट्रोल को दी।सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

  Ghazipur News: बालविवाह रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

आनन-फानन में आरपीएफ टूंडला जीआरपी और एत्मादपुर सिविल पुलिस सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,और मौके का मुआयना किया। हालांकि ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया जहां कानपुर में ट्रेन के इंजन की फॉरेंसिक जांच कराए जाने की बात कही जा रही है।

  ब्लाक प्रमुख पद पर ब्रजेंद्र सिंह ने ठोंकी दावेदारी, किया चुनाव प्रचार , जनता का मिला साथ

यह पूरी घटना डेडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन मालगाड़ी संख्या KM 5 की है।वही आरपीएफ थाना प्रभारी टूंडला अमित यादव ने बताया की किलोमीटर नंबर 730 क 33 पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी पर फायरिंग कर दी गई।अभी सिविल पुलिस एत्मादपुर के एस एच ओ मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। और कानपुर जीएमसी में उसको रुकवा कर उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएंगी कि मामला फायरिंग का है या किसी दूसरी चीज का है।

माल गाड़ी के इंजन पर फायरिंग मचा हड़कंप








Read Previous

न पिता का साथ न सिर पर मां का आंचल रुला देगी दिल को झकझोर देने वाली बच्चे की यह वीडियो

Read Next

मरदह। ट्रेक्टर के निचे आने से छात्र की मौत,पुलिस की गाड़ी पर हुउ पथराव

Leave a Reply

Your email address will not be published.