the jharokha news

मुख्‍तार अंसारी का होटल गजल अवैध, हो सकती कार्रवाई

  • मुख्‍तार अंसारी के दोनो बेटों अब्‍बा व उमर अंसारी और पत्‍नी अफसा अंसारी के नाम पर है मौजा मुहम्‍मदपट्टी में जमीन
  • बिना किसी कानूनी अधिकार के तीन लोगों बंजर जमीन को कर दिया था मुख्‍तार के हवाले

गाजीपुर : मऊ के विधायक मुख्‍तार अंसारी की एक और अवैध संपत्ति उजागर हुई है। जिलस प्रशासन की ओर से जांच में पाया गया है कि ग्राम मोहम्‍मदपुर पट्टी में बना होटल अवैध है। यह खुलासा गाजीपुर की तहसरी सदर के राज्‍स्‍व जांच में हुआ है। जांच के दौरान सामने आया कि उक्‍त जमीपसे की खरीद-बिक्री में अनियमितता बरती गई है।

यह है पूरा मामला

जांच में सामने आया कि गाजीपुर की मौजा मुहम्मदपट्टी के राजस्व अभिलेखों में गाटा 98 कुल रकबा 0-18-18 बीघा और गाटा 99 कुल रकबा 0-0-6 बीघा बंजर भूमि है। लेकिन, रविन्द्र नाथ राय, श्रीकान्त उपाध्याय और नन्दलाल ने बिना किसी कानूनीअधिकार के 29 अप्रैल 2005 को मुख्‍तार अंसारी के दोनो बेटों अब्बास अन्सारी और उमर अन्सारी की संरक्षिका अफसां अन्सारी (मुख्‍तार की पत्नी) निवासी युसुफपुर तहसील मुहम्मदाबाद को निष्पादित कर दिया।
इसी तरह गाटा सं0 98/2 रकबा 0-1-0 बीघा व गाटा 99 रकबा 0-0-6 बीघा भूमि पर नाम दर्ज हुए व बिना किसी कानूनी अधिकार के सैयद कैसर हुसैन, जफर अब्बास और सैयद सादिक हुसैन निवासी खुदाईपुर/नखास गाजीपुर ने 23 सितंबर 2005 को मुख्‍तार अंसारी की अफसां अंसारी को बेच दिया। यही नहीं गाटा 100 रकबा 0-4-9 बीघा खावा जमन की भूमि को चन्द्रसेन विश्वकर्मा ने गैर कानूनी ढंग से 29 अगस्‍त 2000 को मुखतार के दोनो बेटों अब्बास और उमर अंसारी को बेच दिया। गया।

मुख्‍तार की पत्‍नी व दोनो बेटों सहित इन आरोपियों पर दर्ज हुआ केस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैर कानून कार्य करने के आरोप में 19.09.2020 को रविन्द्र नाथ शर्मा निवासी गोड़ी तहसील मुहम्मदाबाद, श्रीकान्त उपध्‍याय निवासी ढेड़गांवा तहसील जमानियां, नन्दलाल निवासी अरसदपुर थाना जंगीपुर, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी दोनो निवासी युसुफपुर मुहम्मदाबाद, आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी युसुफपुर मुहम्मदाबाद, सय्यद कैसर हुसैन निवासी खुदाईपुर थाना कोतवाली तहसील सदर, जफर अब्बास निवासी खुदाईपुरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर, सैयद सादीक हुसैन निवासी खुदाईपुरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर शिवनाथ सिंह पुत्र वक्तावर सिंह यादव निवासी रसुलपुर गाजीपुर, चन्द्रसेन विश्वकर्मा गाजीपुर और मोतीलाल निवासी नैनपुर गाजीपुर के खिलाफ थाना कोतवाली में विभिन्‍न धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है।







Read Previous

मर्द के पेट में बच्‍चेदानी!

Read Next

मूर्ती तोड़ने का विरोध कर रहे भाजपा नेताओं पर केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *