the jharokha news

देश दुनिया

मैं कहता हूं सुशांत सिंह राजपूत नहीं थे!

पटना : अब बिहार में राजद (राष्‍ट्रीय जनता दल) के विधायक ने एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया। आरजेडी विधायक अरुण यादव ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, राजपूत नहीं थे। यादव ने कहा कि, क्‍योंकि महाराण प्रताप के वंश से संबंध रखने वाले लोग खुदकशी नहीं करते हैं। विधायक अरुण यादव के इस बयान पर बिहार में विवाद शुरू हो गया है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा ने जातिवाद की इस टिप्‍पणी को लेकर अरुण यादव से बिहार की जनता से माफी मांगने को कहा है।

यह कहा था विधायक अरुण यादव ने

उल्‍लेखनीय है कि गत दिनों अरुण यादव सहरसा में एक सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे थे। लोकार्पण के दौरान उन्‍होंने कहा की ‘मैं कहता हूं कि वह (सुशांत) राजपूत नहीं थे। बुरा न मानें लेकिन, महाराणा प्रताप के वंश से संबंध रखने वाले राजपूत खुद को रस्सी से नहीं लटका सकते। मुझे दुख है। सुशांत सिंह राजपूत को खुद को रस्सी से नहीं लटकाना चाहिए था। वे राजपूत थे और उन्हें लड़ना चाहिए था। खुद मरने से पहले राजपूत दूसरों को मारते हैं।’ यही नहीं उन्‍होंने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल राजपूतों के बल्कि यादवों के भी पूर्वज थे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *