the jharokha news

युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल आक्रोश जुलूस


मध्यप्रदेश युवाकांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री विक्रांत भूरिया जी के निर्देश पर आज दिनांक 30/12/2020 को शहडोल युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष श्री अनुपम गौतम जी के नेतृत्व में किसानविरोधी काले कानून को भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए इस कानून के विरोध मे मसालजुलूस रैली निकाल कर किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में मसाल जलाकर सैकड़ों युवा कांग्रेसी काग्रेस_कार्यालय से मुख्यमार्ग होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा तक जाकर टमसाल जुलूस का समापन किये।

  मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज,  मौत

इस बीच कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह जी,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मती शिल्पी अग्रवाल जी,जिला सेवादल अध्यक्ष श्री नौसेरमा जी,जिला सचिव श्री पंकज सिंह जी,महासचिव श्री सोफियान जी,ब्यौहारी विधानसभा अध्यक्ष राबेन्द्र बैस महंत भाई, जैसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री हेमंत जी,जिला आईटी सेल अध्यक्ष श्री बंटी खान जी,सचिव श्री सौरभ सिंह मनु जी,ब्यौहारी ब्लाक सेवादल अध्यक्ष श्री चंन्द्र प्रकाश मिश्रा जी,श्री राजेश तिवारी जी, श्री प्रदीप निगम जी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








Read Previous

ट्रेक्टर चोर लगा, पुलिस के हाथ

Read Next

आशुतोष सिंह दीपक की पहल,जल्द मिल सकती है,बाराचवर को रोडवेज बसे

Leave a Reply

Your email address will not be published.