the jharokha news

रसड़ा में उपद्रव, एएसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी, देखें पूरी वीडियो

बलिया : जिले के रसड़ा में वीरवार को जमकर उपद्रव हुआ। लोगों ने लाठी डंडे और पत्थरों से लैस हो पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में एएसपी सहित कई पुलिस मुलाजिम जख्मी हुए हैं । यह घटना थाना कोतवाली रसरा के कोटवारी मोड़ की है।

यह पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के धोबी मोहल्ले के लोग पुलिस चौकी दक्षिण के खिलाफ शहर के कोटवारी मोड़ पर धरना दे रहे थे। इस दौरान किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा था । इस बीच धरने पर बैठे लोग अचानक उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी लाठी-डंडे और पत्थरबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। आक्रामक हुई भीड़ के जानलेवा हमले में एसपी संजय कुमार सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है जिनका नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। अचानक हुई इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं । बताया जा रहा है कि भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने हमलावरों को खदेड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

रसड़ा में उपद्रव, एएसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी, देखें पूरी वीडियो







Read Previous

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी को एलडीए की नोटिस, साबित करो मालिकाना हक

Read Next

24घंटे बाद भी नहीं मिल पाया शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *