लखनऊ । उत्तर पदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भगवान श्री राम लला के दर्शन करने रविवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए चल रही नींव की खुदाई कार्य का निरिक्षण भी किया। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कर रामकथा संग्रहालय में बैठक भी की।
मुख्य मंत्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास भी मुलाकात की। सुरक्षा कारणों को देखते हुए हनुमानगढ़ी रामलला और कनक भवन जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया। इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री लगभग आठ बार अयोध्या आ चुके हैं।