the jharokha news

रौजा बस स्टैंड पर गोली लगने से कंडक्टर की मौत,क्लीनर जख्मी

 

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली रौजा क्षेत्र में अचानक गोली चलने से बस कंडक्टर की मौत हो गई, वहीं गोली कंडक्टर को भेंदते हुए क्लीनर को जा लगी जिससें बस क्लीनर गंभीर रुप से जख्मी हो गया।मृतक बस.कंडक्टर की पहचान आजमगढ़ जनपद के चकिया भदौली रामसेवक यादव के रुप मे हुई है। घायल बस क्लीनर गाजीपुर जनपद के भांवरकोल निवासी संजय यादव बताया जा रहा है।
प्राप्त सुचना के मुताबिक बस कंडक्टर रामसेवक यादव व बस क्लिनर संजय यादव शनिवार को पुरे दिन चलने के बाद रात्री मे रौजा बस मालिक के पास हिसाब देने आये हुए थे।

सुत्रो के अनुसार हिसाब को लेकर अभी बात चीत चल रही थीं।तभी अचानक बस मालिक के लाईसेंसी पिस्टल से गोली चल गई जो बस कंडक्टर आजमगढ़ निवासी रामसेवक यादव को भेदती हुई बस क्लिनर संजय यादव को भी जा लगी ।गोली लगने से कंडक्टर की तत्काल मौत हो गई तो वहीं क्लीनर संजय यादव बुरी तरह से घायल हो गया।इस वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी बस मालिक का पुत्र फरार बताया जा रहा हैं।

पुलिस ने बताया की रौजा बस स्टैंड पर गोली चली हैं,जिससे बस कंडक्टर रामसेवक की मौत हो गई है।क्लीनर संजय यादव जख्मी है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया की आरोपी बस मालिक पुत्र की तलाश की जा रही हैं।पुलिस ने बताया की जांच के उपरांत ही सच्चाई सामने आयेगा।







Read Previous

आपस में भिड़े असली-नकली किन्नर, देखें पूरी वीडियो

Read Next

MLC विशाल सिंह चंचल ने किया राजकीय नलकूप का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *