
लखनऊ से राजा सिंह की रिपोर्ट : रविवार के दिन आज लॉक डाउन लगा हुआ था राजधानी लखनऊ में जिसके मद्देनजर नाका कोतवाल अपनी टीम के साथ मे सड़को पर मुस्तैद रह कर चेकिंग कर रहे थे । लॉक डाउन के बीच दूरदराज से लोग पहुचे चारबाग रेलवे स्टेशन जिनके साथ छोटे छोटे मासूम बच्चे थे जो भूखें प्यासे थे । जो परेशान होकर पहुचे नत्था चौकी के पास ।
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने उनको देखर कर किया पूछताछ तो पता चला कि वह लोग बाहर से आए है जिनके बच्चे भी दुकाने बंद होने के कारण भूखें है । ये सुनते ही कोतवाल नाका मनोज कुमार मिश्रा ने मासूम बच्चों को बिस्केट व दूध मंगवा कर दिया और साथ में सभी को माक्स भी वितरित किया। वही नाका कोतवाल ने सभी को उनके स्थान पर भी भिजवाया।नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा व उनकी टीम के इस कार्य की खूब किया सराहना व दिया धन्यवाद ।