the jharokha news

लुधियाना के थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने सुनी जन समस्या, 50 केसों का किया निपटारा


लुधियाना । शहर के थाना फ़ोकल प्वाइंट में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर मोहम्मद  जमील की अगुवाई में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन  किया गया। जिसमें जीवन नगर इंस्ट्रीयल एरिया चौकी , ढंडारी चौकी,  ईश्वर कालोंनी  चौकी, की पुलिस मौजूद रही।

पुलिस-पब्लिक मीटिंग के दौरान जीवन नगर चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह, ढंडारी चौकी के एएसआई सुरजीत सिंह, एएसआई अजमेर सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई रजिंदर  सिंह,  ईश्वर कालोनी चौकी इंचार्ज कुलजीत कौर ने मिलकर अपने अपने इलाक़ो के पचास  केसों निपटारा किया। मीटिंग में मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी  सिमरनजीत सिंह गिल, मुख्य तौर पर शामिल हूए। जिसमें आये हुए समाज सेवकों  ने डिप्टी  सिमरनजीत सिंह को गुलदस्ता और सिरोपा पहनाकर सम्मनित किया।

  धर्म परिवर्तन कर की थी शादी, ससुरालियों से तंग आकर महिला ने खुद को भाजपा कार्यालय के सामने जलाया

बैठक में उठा छिनैती और मजदूरों के उत्‍पीड़न का मामला

फ़ोकल प्वाइंट के अन्य इलाकों  बाइक सवार लूटेरों द्वारा मजदुरो का मोबाइल और पैसा छीनते है। और  इलाके में चोरी की वारदात दशहत दिनों दिन बढ़ते जा रही है। उसके बारे एसीपी सिमरनजीत सिंह, एसएचओ मोहमद जमील से चर्चा किया गया। जिसमें एसीपी सिमरनजीत सिंह ने लोगो अश्ववासन दिया कि बहुत जल्द ही  इलाके गश्त बढ़ाया जाएगा।

  मुर्गी के साथ किया बलात्कार,  हो गई तीन साल की जेल

इलाके के  समाज सेवको के अनुसार थाना फ़ोकल प्वाइंट में तैनात एसएसओ मोहमद जमील द्वारा इंडट्रीयल एरिया में दिन रात एक करके इलाके में खुद जाकर गश्त करते है। जिसके बाद लोगो ने  एसएचओ मोहमद जमील को सराहना की। इस मौके पर मोहमद सहजाद, विनोद तिवारी, कृष्ण शर्मा, हनुमान दुबे, नरेश कुमार, रानी शर्मा, मौजूद रहे।








Read Previous

अंग्रेजों की तरह शासन कर रही है मोदी सरकार : विनोद तिवारी

Read Next

उन्नाव दुष्कर्म कांड के घायल वकील ने दम तोड़ा, crime news in up

Leave a Reply

Your email address will not be published.