the jharokha news

विंध्यवासिनी माँ क्लब के दरबार में मत्था टेकने पहुँचे पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के:- चेयरमैन:-मोहम्मद गुलाब।

विंध्यवासिनी माँ क्लब के दरबार में मत्था टेकने पहुँचे पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के:- चेयरमैन:-मोहम्मद गुलाब।

लुधियाना-लुधियाना के संधू और रॉयल रेजिडेंशियल क्लोनी मे विंध्यवासिनी क्लब की ओर से दूसरा विशाल भगवती जागरण दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। माँ का दरबार भव्य तरीके से सजाया गया था।जो कि देखने के योग्य था।माँ के दरबार में विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना पंडित जी द्वारा करवाया गया।माँ दुर्गा जी का पूजा किया गया।

  Ludhiana News : हेड कांस्टेबल ने थाने की बैरक में लगाया फंंदा,  मौत

इस दौरान माँ के दरबार में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुँचे।दरबार में सभी श्रद्धालु मत्था टेकने के दौरान मास्क,सैनिटाइजर,व दूरि बनाकर मत्था टेक माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस क्लब में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहम्मद गुलाब पहुँच कर माँ के दरबार में फीता काटकर ,मत्था टेका व माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।क्लब की ओर से सभी सदस्यों ने चेयरमैन मोहम्मद गुलाब का स्वागत करते हुए।

  पूर्व मंत्री पर ड्रग्स का केस दर्ज, पूर्व उपमुख्यमंत्री के साले हैं बिक्रम मजीठिया

मुँह मीठा करवाये।और धन्यवाद किया।इस मौके पर मोहम्मद जहाँगीर,गगन अरोड़ा, प्रदीप यादव,सुभाष पाल, मनीष यादव,अखिलेश कुशवाहा,दीपू कुशवाहा,रवि गुप्ता,संजय गुप्ता,मनोज शर्मा,आशीष सिंह,करण सिंह, सोनू कुमार,रोहित कुमार,आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।मत्था टेक माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।








Read Previous

परसा तीराहीपुर मार्ग स्थित बांकी खुर्द तीराहे पर हुए हत्या व लुट की पुलिस कर रही तफ्तीश

Read Next

कार्यक्रम का आयोजन बाराचंवर में किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published.