
लुधियाना-लुधियाना के संधू और रॉयल रेजिडेंशियल क्लोनी मे विंध्यवासिनी क्लब की ओर से दूसरा विशाल भगवती जागरण दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। माँ का दरबार भव्य तरीके से सजाया गया था।जो कि देखने के योग्य था।माँ के दरबार में विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना पंडित जी द्वारा करवाया गया।माँ दुर्गा जी का पूजा किया गया।
इस दौरान माँ के दरबार में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुँचे।दरबार में सभी श्रद्धालु मत्था टेकने के दौरान मास्क,सैनिटाइजर,व दूरि बनाकर मत्था टेक माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस क्लब में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहम्मद गुलाब पहुँच कर माँ के दरबार में फीता काटकर ,मत्था टेका व माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।क्लब की ओर से सभी सदस्यों ने चेयरमैन मोहम्मद गुलाब का स्वागत करते हुए।
मुँह मीठा करवाये।और धन्यवाद किया।इस मौके पर मोहम्मद जहाँगीर,गगन अरोड़ा, प्रदीप यादव,सुभाष पाल, मनीष यादव,अखिलेश कुशवाहा,दीपू कुशवाहा,रवि गुप्ता,संजय गुप्ता,मनोज शर्मा,आशीष सिंह,करण सिंह, सोनू कुमार,रोहित कुमार,आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।मत्था टेक माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।