अमृतसर : गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीव राम आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किए जाने की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन जिस तरह से थाना कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर पूज्य डॉ. भीमराव आंबेडकर जी कि मूर्ति का जो अपमान हुआ है वह बेहद कष्टकारी है।
तरुण चुग ने कहा कि बेअदबी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और मन को कष्ट देने वाली है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहर खराब और चिंता जनक हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्या , लूट, रंगदारी एंव फिरौती की घटनाएं हो रही। अब तो अपराध इस कदर बढ़ गया है कि संविधान निर्माता पूज्य बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी और संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त कर करोड़ों भारतीयों का अपमान किया गया है। यह दुखद घटना पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी । उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायीक जांच करवाकर जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
संबंधित खबर पढे़ें-
बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश, संविधान का प्रतीक जलाया