
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गाजीपुर के अधिक्षण अभियंता बड़ीबाग कार्यालय पर लम्बी बैठक किया ।ये बैठक उत्तर प्रदेश कारपोरेशन द्वारा विद्युत विभाग को दिये गये दिशानिर्देशो को लेकर अधिकारियों द्वारा बैठक किया गया।
जिसमे राजस्व बढ़ाने,लाईन लॉस कम करने व नियमित रुप से बील देने वाले सम्मानित उपभोक्ताओं को समय से बील वितरण को लेकर बैठक किया गया। इस बैठक में अधिक्षण अभियंता ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील किया की विद्युत सुधारीकरण में हमारी मदद करे।अधिक्षण अभियंता ने कहा की समय से अपना बिल भुगतान करे ,बिजली का बिल बकाया ना करे ।अधिक्षण अभियंता ने कहा की आवश्यक हो तभी बिजली का प्रयोग करे ।उन्होंने कहा की पंखा,कुलर, फ्रिज ये सभी उपकरण जरुरत पढड़े तभी स्तेमाल करे ।अन्यथा इन सभी उपकरणों को बंद रखे।
लोड के अनुसार ले विद्युत कनेक्शन
अधिक्षण अभियंता ने कहा की अपने यहां लोड के अनुसार ही बिजली कनेक्शन लेकर ही उपयोग करे ।बिजली की चोरी बिल्कुल भी ना करे ,उन्होंने कहा की बिजली कनेक्शन लेते वक्त अपने यहां मीटर अवश्य लगवाएं,।अधिक्षण अभियंता ने कहा की सर्विस केबल कटिंग कर के अथवा मीटर को बायपास करके बिजली का प्रयोग ना करे ये सब बिजली चोरी के श्रेणी में आता है।
वही शहर एसडीओ ने कहा की जो भी बिजली उपभोक्ता है वे सभी इस सप्ताह के लास्ट तक बिजली बिल जमा कर दे ।उन्होंने कहा की जीन उपभोक्ताओं के पास कनेक्शन नहीं है वो तत्काल कनेक्शन लेले ।उन्होंने कहा की इस सप्ताह के अंतिम तिथि तक बिजली चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।कहा की पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज करा कर बिधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस बैठक में अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष कुमार,द्वतीय आदित्य पान्डेय,आशीष चौहान,महेंद्र मिश्रा, शहर अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार के साथ सहायक अभियंता व अवर अभियंता शामिल रहें।