जमालपुर (लुधियाना) : गत पांच माह से वेतन न बढ़ने से नाराज ओआरंडम सेल के नगर निगम के 104 सीवरमैनों निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राज उर्फ बंटी कुमार, अंकित, मनीष कुमार ने बताया कि नगर निगम में जितने भी सीवरमैन हैं सभी का वेतन बढ़ा दिया गया है पर ओआरंडम सेल में जो सीवरमेंन काम कर रहे उन्हें पांच महीनों से वेतन बढ़कर नही दिया जा रहा।
इस बारे में सीवरमैनो ने सीवरेज इंचार्ज को कइयों बार शिकायत दिया है। पर उसके बावजूद भी सीवरमैनो का वेतन नही बढ़ाया जा रहा। सीवरमैनो का आरोप है कि जेई साहब पंच महीनों से टाल मटोल कर रहे। इस मौके पर रविन्द्र , अमित, गोगी, बॉबी, रॉकी, शिव कुमार, राजू, अनिल, रवि, अनूप्रित, अनिल, मनविंदर, रवि, गुरपित, राधा आदि मौजूद रहे।
जल्द जारी किया जाएगा बढ़ा हुआ वेतन
इस संबंध में ओआरंडम सेल के एसडीओ और जेई देविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उन्हें सीवरमैनो ने शिंकायत दी है। शिकायत में कहा है कि सीवरमैनो का वेतन बढ़ाया गया है पर ओआरंडम सेल जो सिवरमेंन काम रहे उनका फाइल भेजा गया है। बहुत जल्द ही इनका भी तनखाह बढ़ा दिया जाएगा।