the jharokha news

वेतन न बढ़ने से नाराज सीवरमैनो ने किया प्रदर्शन

जमालपुर (लुधियाना) : गत पांच माह से वेतन न बढ़ने से नाराज ओआरंडम सेल के  नगर निगम के 104 सीवरमैनों निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राज उर्फ बंटी कुमार, अंकित, मनीष कुमार ने बताया कि नगर निगम में जितने भी सीवरमैन हैं सभी का वेतन बढ़ा दिया गया है पर ओआरंडम सेल में जो  सीवरमेंन काम कर रहे उन्हें पांच महीनों से वेतन बढ़कर नही दिया जा रहा।

  कंगना कहती हैं कि दिलजीत किसानों को भड़काने के बाद गायब हो गए ; पंजाबी स्टार ने जानिए क्या जवाब दिया

इस बारे में सीवरमैनो ने  सीवरेज इंचार्ज को कइयों बार शिकायत दिया है। पर उसके बावजूद भी सीवरमैनो का वेतन नही बढ़ाया जा रहा। सीवरमैनो का आरोप है कि जेई  साहब पंच महीनों से टाल मटोल कर रहे।  इस मौके पर  रविन्द्र , अमित, गोगी, बॉबी, रॉकी, शिव कुमार, राजू, अनिल, रवि, अनूप्रित, अनिल, मनविंदर, रवि,  गुरपित, राधा आदि मौजूद रहे।

  दोस्ती से किया इंकार तो शराबी छात्र ने स्कूल में छात्रा को पीटा

जल्‍द जारी किया जाएगा बढ़ा हुआ वेतन

इस संबंध में ओआरंडम सेल के एसडीओ और जेई देविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उन्‍हें सीवरमैनो ने शिंकायत दी है। शिकायत में कहा है कि सीवरमैनो का वेतन बढ़ाया गया है पर ओआरंडम सेल जो सिवरमेंन काम  रहे उनका फाइल भेजा गया है। बहुत जल्द ही इनका भी तनखाह बढ़ा दिया जाएगा।

 

 








Read Previous

भाजपा नेता को मारी गोली, मौत

Read Next

छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

Leave a Reply

Your email address will not be published.