the jharokha news

शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, पकड़ा विकलांग नशा तस्कर,.जनरल स्टोर की आड़ में कर रहा था तस्करी


शाहजहांपुर । पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसे देखकर आपको सहसा यकीन नहीं होगा कि यह नशा तस्कर हो सकता है। यह नशा तस्कर सालों से अफीम तस्करी का कारोबार कर रहा था, लेकिन किसी को इस पर शक नहीं हो रहा था।

अलबत्ता इसकी हालत देखकर लोगों को इस पर तरस आ रही थी । अब शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने दोनों पैरों से चलने फिरने में लाचार एक विकलांग व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे एक किलो हेरोइन बरामद किया है।

  मुख्‍तार अंसारी का होटल गजल अवैध, हो सकती कार्रवाई

ट्राई साइकिल एक्टिवा से चलने वाला यह दिव्यांग इतना शातिर दिमाग है कि जनरल स्टोर की आड़ में यह नशा तस्करी का धंधा काफी सालों से कर रहा था ।

थाना तिलक पुलिस के मुताबिक आरोपी विकलांग युवक जनरल स्टोर की आड़ में अफीम तस्करी कर रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक जब उन्हें मुखबिर ने सूचना दी तो उन्हें भी उसकी बात पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब पुलिस ने छापामारी करी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

  Ghazipur News: कुंन्डेसर के 132 केवी सबस्टेशन पर संविदा विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन

यह तस्कर दोनों पैरों से चलने फिरने में लाचार है फिर भी अपनी एक्टिवा स्कूटर पर अफीम तस्करी कर रातों रात अमीर बनना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। more news








Read Previous

देश और प्रदेश की तरक्की चाचा जी के हाथों होगी, तय: सन्तोष यादव

Read Next

चचिया ससुर के हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.