फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के फतेगढ़ साहिब में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबिक, कार सवार दो लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि यह फतेहगढ़ साहिब के जीटी रोड पर चावला चौक के पास सर्विस लेन पर एक बोलेरो और कार की टक्कर के वजह से हुआ है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अरुण कुमारी निवासी गांव मुज्जफरपुर थाना नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अरुण कुमार अपने पिता संदीप कुमार और दो अन्य लोगों के साथ रविवार की रात कार से पटियाला में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। थाना सरहिन्द के एएसआई जसमेर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के मुताबिक अरुण और राजा कार की पिछली सीट पर बैठे थे। इस दौरान उनकी कार जब सरहिंद के चावला चौक के पास तो पीछे आ रहे एक बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनका बेटा अरुण कुमार कर में फंस गया। उसे गंभीर हालत में फतेहगढ़ साहिब भेज दिया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बोलेरो चालक की पहचान उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। आरोपी बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।