रजनीश कुमार मिश्र
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के बहराइच में तैनात गाजीपुर जनपद के गांव बसुका निवासी उपनिरीक्षक अंजनी राय Maha Kumbh Incident महाकुंभ बुधवार को मौनी आमावश्या पर मची भगदड़ के दौरान श्रद्धाओं को बचाते हुए शहीद हो गए। बताया जा रहा है की हादसे की वक्त उनकी तैनाती संगम नोज के पास ही थी ।
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाने बसुका गांव निवासी उपनिरीक्षक अंजनी राय की तैनाती कुंभ मेले में लगी थी । संगम नोज पर जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त अंजनी राय संगम नोज पर ही तैनात थे । बताया जा रहा है की भगदड़ के वक्त जब लोग एक के उपर एक गिरने लगे तब अंजनी राय भीड़ में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल रहे थे । अंजनी राय लोगों को बाहर निकालते वक्त खुद भीड़ के बीच फंस गये जिसके वजह से उनकी दुखद मौत हो गई ।
सूचना के मुताबिक अंजनी राय बहराइच जनपद में पुलिस लाइन में तैनात थे जहां से उनकी तैनाती कुंभ में की गई थी , जहां से उनकी तैनाती प्रयागराज महाकुंभ में की थी। प्रयागराज संगम नोज पर हुए हादसे का कारण बैरिकेडिंग टुटने के वजह से बताया जा रहा है । बताया जा रहा है की मौनी अमावस्या का स्नान करने लोग संगम नोज की तरफ बढ़ रहे थे । पुलिस प्रशासन ने भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग किया और लोगों से अपील भी की की जो लोग जिस घाट पर वही स्नान करें लेकिन लोगों ने मेला प्रशासन के इन बातों को नजरंदाज करते हुए संगम नोज की तरफ बढ़ने लगे जिसके वजह ये हादसा हुआ।
तीस लोगों की मौत की पुष्टि
सरकार ने कुंभ भगदड़ में तीस लोगों की मौत की पुष्टि की है । सरकार ने लोगों से अपील की है की जो जहां है वहीं स्नान करले । अफवाहों पर ध्यान ना दे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें सभी लोग मेला प्रशासन का सहयोग करें ।