—————
Me :
ऐ हवा! तुझे किसकी हवा लगी,
रोग ये कैसा जिसकी दवा नहीं।
Hawa :
आपने ही बुनी प्रदूषण की चादर,
लिपट गया जिसमें शहर से सागर,
Me :
बताओ कुछ उपाय तुम्हें लूं बचा,
स्वच्छ हो जहां न भुगते हम सजा,
Hawa :
बेबसी का आलम है रही न कोई आस,
किससे कहूं कि मुझे भी चाहिए सांस…